अयोध्या के पवित्र स्थल पर बवाल, जानिए संतों के बीच क्यों चली गोलियां?
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 01:47 PM (IST)

अयोध्या: पवित्र नगरी अयोध्या के हनुमानगढ़ी परिसर में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब संतों के दो पक्षों के बीच कहासुनी मारपीट और फायरिंग में बदल गई। महंत हेमंत दास ने अपने प्रतिद्वंद्वी मामा दास समेत पांच लोगों पर हमला, गाली-गलौज और जानलेवा फायरिंग का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
वाहन हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
घटना 13 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। महंत हेमंत दास, जो कि अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञानदास के शिष्य हैं और श्रृंगी ऋषि आश्रम स्थित राम-जानकी मंदिर के महंत भी हैं, उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी हनुमानगढ़ी के पास इमली बाग क्षेत्र में खड़ी थी। उसी वक्त वहां से गुजर रहे संत मामा दास अपनी फॉर्च्यूनर कार से निकले। उन्होंने वाहन हटाने को कहा, जिस पर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई।
मारपीट और फायरिंग का आरोप
बहस के बाद मामला इतना बढ़ गया कि मामा दास और उनके शिष्यों ने हेमंत दास के चालक राजू यादव से मारपीट की। राजू यादव ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि मामा दास ने पिस्तौल निकालकर उस पर फायर किया, हालांकि गोली लगने से वह बाल-बाल बच गया।
मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
राम जन्मभूमि थाना प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रास्ते में खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने मारपीट, बलवा और जानलेवा हमले की धाराओं में मामा दास और उनके चार शिष्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पीड़ित चालक का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, और रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है।
धार्मिक नगरी में बढ़ी सुरक्षा सतर्कता
घटना के बाद हनुमानगढ़ी क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मामले की पूरी जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।