CM योगी ने आवास योजना के लाभार्थियों को बांटी चाभी, BJP ने मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा के उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 07:33 AM (IST)

लखनऊ : मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राम व‍िकास व‍िभाग के सीएम आवास योजना कार्यक्रम में ह‍िस्‍सा ल‍िया। इस दौरान सीएम योगी ने 34,500 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त ऑनलाइन हस्तांतरण की, साथ ही 39,000 आवास के लाभार्थियों को चाबी वितरण किया। योगी ने इस दौरान लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सभी को बिना भेदभाव के लाभ मिल रहा है।

CM योगी ने आवास योजना के लाभार्थियों को बांटी चाभी, 34,500 को पहली किस्त आवंट‍ित
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राम व‍िकास व‍िभाग के सीएम आवास योजना कार्यक्रम में ह‍िस्‍सा ल‍िया। इस दौरान सीएम योगी ने 34,500 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त ऑनलाइन हस्तांतरण की

UP उपचुनाव 2022: BJP ने मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा के उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा व रामपुर और खतौली विधासभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज(मंगलवार) अपने प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी.

RLD प्रत्याशी मदन भैया को मिला आजाद समाजवादी पार्टी समर्थन, खतौली सीट पर जयंत का जाट-मुस्लिम-गुर्जर समीकरण
यूपी में एक लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होेने वाला है। तीनों सीट पर जीतने के लिए भाजपा और सपा अपनी- अपनी हर दाव आजमाने की कोशिश कर रही है। इसी बीच RLD प्रत्याशी मदन भैया को आजाद समाजवादी पार्टी का समर्थन मिला है।

मैनपुरी उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य बोले मैनपुरी की जनता बदलाव चाहती है, शिवपाल का आशीर्वाद मेरे साथ
आज सुबह मैनपुरी सीट से भाजपा उम्मीदवार घोषित होने के बाद रघुराज सिंह शाक्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैनपुरी की जनता अब बदलाव चाहती है।

सपा सरकार ने को-आपरेटिव सेक्टर को बना दिया था लूट का अड्डाः ब्रजेश पाठक
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आरोप लगाया है कि पूर्व की सपा सरकार ने को-आपरेटिव सेक्टर को लूट का अड्डा बना दिया था। इस सेक्टर को दुधारू गाय समझ लिया गया था, लेकिन भाजपा सरकार में को-आपरेटिव सेक्टर वट वृक्ष का रूप ले रहा है।

नेताजी की विरासत को बचाने के लिए सपा ने झोंकी पूरी ताकत, चाचा को बनाया स्टार प्रचारक
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी की सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी  ने आज अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है

ओपी राजभर की मांग, बिहार की तर्ज पर यूपी में शराबबंदी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए सरकार
अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से प्रदेश में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग

सपा के गढ़ को ढहाने की तैयार में बीजेपी, क्या अखिलेश बचा पाएंगे नेताजी की विरासत!
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी,रामपुर और खतौली सीट के लिए बीजेपी ने मंगलवार को अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया। बीजेपी ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए रघुराज शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

कानून व्यवस्था को लेकर एक्शन में CM योगी, लखनऊ में 5 अधिकारियों के किए तबादले
उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था को लेकर सख्त एक्शन मोड़ में दिखाई दे रही है, दरअसल, आज शासन ने 5 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इन अधिकारियों में राजधानी लखनऊ के ग्रामीण बख्शी का तालाब सर्किल की CO रहीं श्रीमती नवीना शुक्ला को एसीपी महिला

रामपुर उपचुनाव : प्रत्याशी तय करने में छूट रहा पसीना
रामपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए प्रत्याशी तय करने में सभी दलों के पसीने छूट रहे हैं। भाजपा ने तीन नामों में किसी एक पर चिंतन मंथन कर चुकी है। भाजपा देर रात को पार्टी प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर सकती है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Recommended News

Related News

static