शादी से पहले दुल्हन ने वरपक्ष के सामने रखी ये शर्त, पूरे जिले में हो रही चर्चा

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 03:21 PM (IST)

मिर्जापुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘खुले में शौच मुक्त भारत’ की मुहिम रंग लाती दिख रही है। जिले में एक युवती ने वर पक्ष के सामने शादी से पहले शौचालय बनाने की शर्त रखी है। दुल्हन के इस प्रस्ताव को मंजूर करते हुए वर पक्ष नायाब शर्त को पूरा करने में जुटा है।

जिले के लालगंज क्षेत्र स्थित बामी गांव के एक लड़के का विवाह भारतगंज की मोनी के साथ तय हुई है। घर के बड़े बुजुर्गो के बीच शादी ब्याह की रस्मों के बारे में औपचारिक बातचीत पूरी हुई और दोनो पक्ष खुशी-खुशी शादी के लिए तैयार हो गए। इस बीच मोनी को पता चला कि उसकी होने वाली ससुराल में महिलाएं शौच के लिए खेतों में जाती है। युवती को यह बात नागवार गुजरी और उसने अपने माता पिता से विवाह से पहले वर पक्ष से शौचालय के निर्माण की बात करने को कहा हालांकि परिजनों ने बेटी को चुप रहने की नसीहत दी।

परिजनों के इस बारे में हाथ खड़े कर देने से खफा मोनी ने अपनी होने वाली सास नजमा को फोन कर शादी से पहले शौचालय बनाने को कहा। बहू की शर्त ने नजमा और अन्य परिजनों के सामने दुविधा खडी कर दी। इस बात की जानकारी ग्राम प्रधान सावित्री देवी को हुई तो वह आगे आई और उन्होंने युद्ध स्तर पर काम करवाना शुरू कर दिया। ग्रामीण भी गांव में आने वाली नववधू की मांग को पूरा करने के लिए ग्राम प्रधान की शौचालय निर्माण की पहल का तहेदिल से स्वागत कर रहे हैं।

प्रधान ने कहा कि मोनी ने गांव वालों की आंख खोल दी है। गांव का हर शख्स अपने घर में अब शौचालय बनवाने को उत्सुक है। गांव वालों ने तय किया है कि अपने घर में लडकों के विवाह से पहले शौचालय जरूर बनवाएंगे। बहरहाल, शादी से पहले शौचालय (इज्जत घर) बनवाने की वधू की शर्त की जिले में काफी चर्चा हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static