क्रिकेटर की दर्दनाक मौत; गर्दन पर लगी गेंद...जमीन पर गिरा और छोड़ दी दुनिया

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 03:44 PM (IST)

Cricket News: एक तेज बाउंसर गेंद आई, गर्दन पर लगी और यही चोट उनकी जिंदगी की आखिरी गेंद साबित हुई। गेंद लगने के बाद उस क्रिकेटर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस घटना को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई। हम बात कर रहे है ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की। आज यानी 27 नवंबर को उनकी मौत हो गई थी और उनकी मौत को आज 11 साल हो गए।  

कैसे हुआ हादसा?
25 नवंबर 2014 को सिडनी में शेफील्ड शील्ड का मैच चल रहा था। साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से फिल ह्यूज ओपनिंग कर रहे थे। उनका जन्मदिन 30 नवंबर को था, और वे इस मैच में अच्छा खेलकर इसे खास बनाना चाहते थे। ह्यूज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और 63 रन पर नाबाद थे। सीन एबॉट अपना 10वां ओवर फेंक रहे थे। इसी दौरान उनकी एक गेंद फिल ह्यूज की गर्दन पर लगी। गेंद लगते ही ह्यूज पहले बैठे, फिर गिर पड़े और बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 27 नवंबर 2014 को उनकी मौत हो गई। क्रिकेट इतिहास में '27 नवंबर' को 'ब्लैक डे' के तौर पर याद रखा जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static