DGP ओपी सिंह ने किया नवनिर्मित “फोर्ट वॉल बहुमंजिला बैरक” का उद्धाटन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 02:02 PM (IST)

लखनऊः डीजीपी ओपी सिंह ने नवनिर्मित फोर्ट वॉल बहुमंजिला बैरक का उद्धाटन किया। इस दौरान एसएसपी, एडीजी राजीव कृष्णन और डीएम कौशल राज शर्मा मौजूद रहे। इस मंजिल का निर्माण 7 करोड़ 32 लाख की लागत से किया गया है।

डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि बहुमंजिला बैरक आधुनिक उपकरण से लैस है। इसमें 250 से 300 पुलिसकर्मियों की रहने के लिए जगह है । उन्होंने बताया कि नई बैरक एसएसपी कलानिधि नैथानी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार था। सिंह ने बताया कि इस मंजिल के निर्माण से पुलिसकर्मियों को सुविधा मिलेगी। वह अच्छे ढंग से रह सके। इसमें उनके खाने के लिए मैस का भी इंतजाम किया गया है। आने वाले समय में हम इसमें चीजों के हिसाब से बदलाव करेंगे।
 

मीडिया से मुखातिब होते हुए जब उनसे उन्नाव कांड के बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पीड़िता की चाची के अंतिम संस्कार में उसका चाचा महेश शामिल होने आया है। सभी कार्य कानूनी प्रक्रिया से हो रहे हैं। इस केस को सीबीआई देख रही है और वह अपने हिसाब से इस पर काम कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static