BJP जिलाध्यक्ष व UP पुलिस के बीच हुई तीखी नोक-झोंक व झड़प, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 02:23 PM (IST)

गोंडाः उत्तर प्रदेश के गोंडा में पुलिस व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष के बीच जमकर भिड़ंत हो गई। दरअसल कोतवाली देहात में बीते 3 मार्च को भाजपा के अवध क्षेत्र के महामंत्री और अनुज गुप्ता उप निरीक्षक के बीच बाइक के टकराने के कारण हुए विवाद में भाजपा जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी और पुलिस कर्मियों की भिडंत का वीडियो आज वायरल हो गया है।
बता दें कि कि इस वीडियो में जिला अध्यक्ष और दरोगा के बीच तीखी नोक झोंक और धक्कामुक्की भी दिखाई दे रही है। कार्यकर्ता और पुलिस भी एक दूसरे से भिड़ते दिखाई दे रहें हैं। हालांकि इस मामले की शिकायत जिलाध्यक्ष एसपी से पहले ही कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इस बाबत एएसपी शिवराज ने बताया कि पुलिस के पास वायरल वीडियो आ गया है। वीडियो का परीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीन मार्च को हुई घटना की रिपोर्ट वे पहले ही एसपी को भेज चुके हैं। उन्होंने बताया कि एसपी अवकाश पर है इसलिए आगे उन्हीं के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी। जांच चल रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
‘रबर स्टाम्प राष्ट्रपति’ नहीं बनने और भारत के बहुलवादी चरित्र की रक्षा का संकल्प लें मुर्मू : सिन्हा
