केमिकल फैक्ट्री में धमाका होने से लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 07:31 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया । केमिकल फैक्ट्री में केमिकल के ड्रम फटने से तेज धमाका हुआ। जिसके बाद आग लग गई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

घटना मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के सोरखा रोड की है। यहां पर सुधा साल्वेंट नाम की एक केमिकल फैक्ट्री है। आज इस फैक्टरी में तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में अग्निशमन यंत्रों का कोई इंतजाम नहीं किया गया था। अवैध रूप से फैक्ट्री चल रही थी। आग लगने के बाद इलाके के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब आग नहीं बुझी तो फिर फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को फोन किया गया।

दमकलकर्मियों की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाय। उधर पुलिस ने अवैध रूप से फैक्ट्री चलाने के आरोप में एसएम शर्मा को हिरासत में ले लिया है।  फिलहाल आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया है। हालांकि किसी की भी हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं हैं। वहीं आग लगने के कारणों की भी जांच की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static