खाना बनाते समय अचानक झोपड़ी में लगी भीषण आग, मां-बेटे की जिंदा जलकर मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 04:36 PM (IST)

बदायूं (उप्र): बदायूं जिले उझानी क्षेत्र में रविवार को खाना बनाते समय अचानक रसोई गैस सिलेंडर से झोपड़ी में लगी आग में झुलसकर मां-बेटे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उझानी कोतवाली क्षेत्र के दहेमू गांव में सुबह आशा देवी (26) नामक महिला अपने 6 माह के बच्चे को गोद में लेकर खाना बना रही थी, तभी अचानक सिलेंडर से आग की लपटें निकलने लगीं, जिसकी लपटों ने देखते ही देखते पूरी झोपड़ी को चपेट में ले लिया।

आशा देवी ने झोपड़ी से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में आशा देवी और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि हादसे में झुलसी एक बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। परिजनों ने बताया कि आशा की ससुराल अलीगढ़ में है और वह दो दिन पहले ही अपने मायके दहेमू आई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static