Accident News: बच्चे सहित 5 की दर्दनाक मौत, रोडवेज की अनुबंधित बस से भिड़ी वैन

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 06:38 PM (IST)

Accident News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में राज्य सड़क परिवहन निगम से अनुबंधित बस में रविवार सुबह वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बच्चे सहित 5 लोगों की मौत हो गई।

आपको बता दें कि यह घटना जिले के  ओयल चौकी क्षेत्र की है। इस घटना में 3 बच्चों के साथ 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से गंभीर सात को मेडिकल कालेज रेफर कर किया गया है।  मिली जानकारी के अनुसार, 3 घायल बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।

उधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएम, एसपी से लेकर एसडीएम सदर सहित लखीमपुर डिपो की एआरएम पहुंच गए। वहां पर घटनास्थल का जायजा लेने के बाद घायलों को देखने के लिए अस्पताल भी पहुंच गए।

घटना की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी से लेकर एसडीएम सदर सहित लखीमपुर डिपो की एआरएम ने घटना स्थल पर जाकर जायजा लेकर अस्पताल में घायलों का हाल चाल जाना है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static