आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: ओवरलोड डबल डेकर बस पलटी, 3 की मौत; यात्रियों की चीखों में गूंजा पूरा मार्ग!
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 09:23 AM (IST)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आगरा से लखनऊ की ओर जा रही एक प्राइवेट डबल डेकर बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसा थाना अरौल क्षेत्र में तड़के करीब 4 बजे हुआ। इस दुर्घटना में 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कई यात्रियों की हालत नाजुक
घायलों में से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी गंभीर घायलों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार मौके पर और नजदीकी अस्पतालों में किया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दिनेश त्रिपाठी स्वयं अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात की, चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की और डॉक्टरों से बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को कहा।
तेज रफ्तार और ओवरलोड बस बनी हादसे की वजह
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार बस में क्षमता से ज्यादा यात्री बैठे थे और चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। इसी दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे कई यात्री उसी में फंस गए।
राहगीरों और टोल कर्मियों ने शुरू किया रेस्क्यू
हादसे के तुरंत बाद पास से गुजर रहे लोगों और एक्सप्रेसवे के टोल कर्मियों ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई, जिसके बाद सभी घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।
शिनाख्त जारी, पुलिस ने बढ़ाई सख्ती
पुलिस के मुताबिक, बस आगरा से लखनऊ जा रही थी और यात्रियों में कई लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग जिलों के हैं। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए यातायात पुलिस ने सभी ड्राइवरों से निर्धारित गति सीमा का पालन करने, ओवरलोडिंग न करने और खासकर रात व सुबह के समय सतर्क होकर वाहन चलाने की अपील की है।

