बरेली में इंटरनेट सेवा पर रोक जारी, व्यापार बैंकिंग व स्वास्थ्य सेवा प्रभावित

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 08:11 PM (IST)

बरेली: जिले में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक को सोमवार को एक और दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। वहीं, जिले में पिछले तीन दिनों से इंटरनेट सेवाओं के बंद होने से व्यावसायिक गतिविधियों के अलावा बैंकिंग और स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं और इस पर प्रतिबंध की अवधि अब 30 सितंबर तक के लिये और बढ़ा दी गयी है। बरेली में शुक्रवार (जुमे) की नमाज के बाद “आई लव मोहम्मद” अभियान को लेकर जुलूस निकाले जाने के दौरान हिंसा भड़क उठी जिसके बाद शासन स्तर से एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पिछले शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद बरेली में इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक एक दिन के लिए और बढ़ा दी गई है।

कई सौ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित
सरकारी आदेश के मुताबिक ये सेवाएं मंगलवार मध्यरात्रि (30 सितंबर के अंत तक) तक निलंबित रहेंगी। उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने 27 सितंबर को एक आदेश जारी कर सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं के एसएमएस संदेशों के साथ-साथ मोबाइल इंटरनेट/डेटा सेवा और ब्रॉडबैंड सेवाओं (एफटीटीएच, एडीएसएल, डीएसएल, या वायरलेस) को प्रतिबंधित कर दिया था। यहां के व्यापारियों का अनुमान है कि इंटरनेट बंद होने से कई सौ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है और खुदरा विक्रेताओं से लेकर थोक विक्रेताओं तक की गतिविधि लगभग ठप हो गई हैं। शॉपिंग मॉल में ग्राहकों की संख्या में भी भारी कमी आई है। यहां के व्यापारियों का अनुमान है कि इंटरनेट बंद होने से कई सौ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है और खुदरा विक्रेताओं से लेकर थोक विक्रेताओं तक की गतिविधियां लगभग ठप हो गई हैं।

शॉपिंग मॉल में ग्राहकों की संख्या घटी
शॉपिंग मॉल में ग्राहकों की संख्या में भी भारी कमी आई है। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, जो लोग पहले इंटरनेट कनेक्टिविटी के महत्व को कम आंकते थे, अब उन्हें दैनिक कार्यों में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका का एहसास हो गया है। बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से बाधित होने व एटीएम बंद होने के कारण ग्राहक तात्कालिक लेन-देन भी नहीं हो कर पा रहे हैं। एचडीएफसी क्लस्टर प्रमुख अरविंद शर्मा ने बताया कि पहले व्यापारी और बुजुर्ग लोग अपने घरों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से लेन-देन कर पाते थे, लेकिन अब यह संभव नहीं है। उन्होंने पुष्टि की कि बैंकिंग प्रणाली प्रभावित हुई है और उपभोक्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

पड़ोसी जिलों के माध्यम से लेन-देन कर रहे व्यापारी
भारतीय उद्योग संघ (आईआईए) के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गोयल ने कहा, "बड़े व्यवसायी पड़ोसी जिलों के माध्यम से लेन-देन कर रहे हैं, लेकिन छोटे व्यापारी और उपभोक्ता इस व्यवधान का खामियाजा भुगत रहे हैं।" केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दुर्गेश खटवानी ने कहा कि दवाओं का थोक व्यापार ठप हो गया है। कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजीव पांडेय ने कहा कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आने वाले मरीजों को इंटरनेट पर निर्भरता के कारण इलाज कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इंटरनेट कनेक्टिविटी के महत्व का अब हुआ एहसास
बरेली में रेडीमेड गारमेंट्स के प्रमुख व्यापारी नरेंद्र गुप्ता ने कहा, "यह पहली बार है जब हमें इंटरनेट कनेक्टिविटी के महत्व का सही मायने में एहसास हुआ है।" उन्होंने कहा कि व्यावसायिक प्रतिष्ठान "तीन दिनों से वीरान" हैं और शॉपिंग मॉल भी प्रभावित हुए हैं। फुटवियर के थोक विक्रेता मीरान रियासत ने बताया कि आसपास के जिलों के व्यापारियों ने खरीदारी के लिए बरेली आना बंद कर दिया है और इंटरनेट बंद होने के कारण खरीदारों को बिल नहीं मिल पा रहा है।

एटीएम सेवाएं भी बाधित
एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कल्पना सिंह की बेटी नीलू सिंह ने बताया कि उन्हें अपनी मां को अस्पताल से छुट्टी दिलाने के लिए एक लाख रुपये देने हैं, लेकिन इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने बताया कि भुगतान नहीं कर पाने से मां (कल्पना) को अस्पताल से छुट्टी मिलने में देरी हो रही है। छोटे उपभोक्ता भी बारकोड का इस्तेमाल करके भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, जिससे नियमित लेन-देन प्रभावित हो रहा है। ज़िला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संपत्ति पंजीकरण (बैनामा) भी प्रभावित हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी ने यह भी बताया कि एटीएम सेवाओं के बाधित होने से, खासकर निम्न आय वर्ग के लोगों को मुश्किलें हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static