जेवर हवाई अड्डा: DM व विधायक ने पुनर्वास में ग्रामीणों को मदद का दिया आश्वासन, बांगर भेजे जाने हैं 232 परिवार

punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 09:16 AM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल वाई और जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने हवाई अड्डा के लिए जमीन अधिग्रहण के संबंध में बृहस्पतिवार को नगला गणेशी गांव के निवासियों से मुलाकात की और उनके पुनर्वास के संबंध में मुद्दों को तेजी से सुलझाने का आश्वासन दिया। नोएडा जेवर तहसील में नगला गणेशी गांव की जमीन का भी आगामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परियोजना स्थल के लिए अधिग्रहण किया जाएगा।

बता दें कि नगला गणेशी के 232 परिवारों को जेवर बांगर भेजा जाएगा जिसे राज्य सरकार पुनर्वास के लिए विकसित कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, जिलाधिकारी और स्थानीय विधायक का यह दौरा ऐसे वक्त हुआ है जब नगला गणेशी के परिवारों ने दावा किया है कि उन्हें अब तक अपने आवास के लिए मुआवजा नहीं मिला है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static