युवक की अपहरण के बाद हत्या, गंग नहर के पास गड्ढे से बरामद हुआ शव... प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला
punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 05:21 PM (IST)

मुजफ्फरनगर (अमित कालीयान) : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक 22 वर्षीय युवक की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। जिसका शव सोमवार को गंग नहर के पास स्थित एक गड्ढे से बरामद हुआ है। शव मिलने की सूचना पर जहां मृतक के परिजनों सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए तो वही आला अधिकारी ने भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
युवक की अपहरण के बाद हत्या
आपको बता दें कि फुगाना थाना क्षेत्र के गांव जोगिया खेड़ा निवासी एक 22 वर्षीय युवक साकिब 23 जनवरी को अचानक से लापता हो गया था। जिसकी हर तरफ तलाश करने के बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। लापता युवक की बरामदगी के लिए आला अधिकारियों द्वारा कई टीमों को लगाया गया था। इस मामले में पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पहले ही तीन आरोपी बिलाल ,शकील और फरजाना को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी लेकिन आज लापता युवक साकिब का शव परसौली गंग नहर पटरी के पास स्थित एक गड्ढे से बरामद हुआ है। शव को देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि हत्या के बाद लापता युवक साकिब की डेड बॉडी को प्लास्टिक के कट्टे में भरकर यहां ठिकाने लगाया गया था। शव मिलने की सूचना पर जहां मृतक के परिजनों सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए तो वहीं आला अधिकारी ने भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला
इस मामले में जहां मृतक के एक परिजन ने बताया कि पूरा मामला यह है कि है साकिब की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। इस मामले में पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जिसमें एक महिला दो पुरुष हैं। सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं। वहीं बताएंगे की हत्या उन्होंने क्यों की है।
दोषीयों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी
वहीं इस पूरे मामले में SP ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 23 जनवरी को फुगाना थाने पर एक युवक के गुमशुदगी की सूचना दर्ज की गई थी। उसमें लगातार गुमशुदा के प्रयास जारी था। जिसमें आज लड़के की डेड बॉडी नहर के किनारे एक गड्ढे में कट्टे में मिली है। सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था जिन्हें कार्रवाई किया जा रहा है। संदेह के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है। शेष की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं पोस्टमार्टम और पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है जो भी दोषी हैं उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।