कोचिंग से लौट रही चार छात्राओं को रोका, अश्लील हरकतें करने लगे युवक; पकड़ा दुपट्टा, कहा- उठा के ले चलो...

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 05:06 PM (IST)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर कोचिंग के लिए जा रही चार छात्राओं के साथ आरोपियों ने सरेआम छेड़खानी की। उनके दुपट्टे पकड़े और उठा ले जाने की धमकी दी। गाली-गलौज कर अश्लील शब्द कहे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

अश्लील हरकतें करने लगे युवक
जानकारी के मुताबिक, थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत दी। उन्होंने कहा, उनकी दो बेटियां  और दो भतीजी एक कोचिंग में पढ़ती हैं। वह सभी एक साथ कोचिंग जाती है। रविवार को वो चारों एक साथ घर वापस लौट रही थी। तभी रास्ते में एक मोहल्ले में दुकान पर बैठे चार युवक उन्हें देखकर अश्लील हरकतें करने लगे। उन्होंने दो छात्राओं का दुपट्टा पकड़ लिया और कहने लगे कि उठा ले चलो 20-25 लाख रुपये खर्च कर मामला निपटा लेंगे। 

छात्राओं के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज
परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने थाना रामचंद्र मिशन अंतर्गत मोहल्ला मिश्रीपुर निवासी फूल मियां, सरताज, हुसैन और सादमान के खिलाफ छेड़खानी और पाक्सो एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इस मामले में जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static