नोएडा में 2.90 करोड़ की ऑनलाइन ट्रेडिंग ठगी: फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट से शुरू हुई चैट, चार महीनों में साफ हो गए करोड़ों

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 02:03 PM (IST)

Noida News: नोएडा से एक बड़ा साइबर फ्रॉड मामला सामने आया है, जहां ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर सेक्टर-11 में रहने वाले एक व्यक्ति से 2 करोड़ 90 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट से शुरू हुई ठगी
पीड़ित नितिन पांडे (40 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि 25 जून 2025 को उनकी फेसबुक प्रोफाइल पर सुनेहा शर्मा नाम की एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। महिला ने खुद को जबलपुर निवासी बताया और सामान्य बातचीत शुरू कर दी। कुछ दिनों बाद दोनों की चैट व्हाट्सएप पर होने लगी। करीब 8–10 दिनों की बातचीत के बाद महिला ने नितिन को ‘FINALTO’ नाम के फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर निवेश करने के लिए कहा। उसने हर ट्रेडिंग में 15–20% मुनाफे के स्क्रीनशॉट भेजकर नितिन का भरोसा जीत लिया।

चार महीने में जमा किए 2.90 करोड़ रुपए
भरोसा बढ़ने पर नितिन ने 4 जुलाई 2025 को 50,000 रुपये से ट्रेडिंग शुरू की। धीरे-धीरे महिला के कहने पर उन्होंने रिश्तेदारों से पैसे उधार लिए, कई बैंक लोन लिए और पूरे चार महीनों में कुल 2 करोड़ 90 लाख रुपए उस प्लेटफॉर्म में जमा कर दिए।

ऐसे खुला फ्रॉड का पूरा खेल
कई महीनों की ट्रेडिंग के बाद नितिन के अकाउंट में 7.90 करोड़ रुपये दिख रहे थे। जब उन्होंने इस रकम में से थोड़ी सी राशि निकालने की कोशिश की, तो विड्रॉ की अनुमति नहीं मिली। प्लेटफॉर्म कोई जवाब नहीं दे रहा था और अचानक महिला ने व्हाट्सएप व फेसबुक पर पीड़ित को ब्लॉक कर दिया। तभी पीड़ित को समझ आया कि वह बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुका है।

FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पीड़ित ने तुरंत साइबर क्राइम थाना सेक्टर 36 में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने FIR दर्ज कर फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, पैसों के लेन-देन और कथित महिला की सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static