1 अक्टूबर से आपकी जिंदगी में बड़ा बदलाव: LPG महंगा, UPI में नया नियम, रेलवे टिकट बुकिंग में तहलका और बैंकों में 21 दिन की छुट्टियां!
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 11:01 AM (IST)

UP Desk: सितंबर महीना खत्म होते ही अक्टूबर 2025 की शुरुआत कई बड़े बदलावों के साथ हुई है। ये बदलाव सीधे आम आदमी की जेब, रसोई, यात्रा, और डिजिटल लेन-देन पर असर डालेंगे। आइए, इन 5 बदलावों को आसान भाषा में समझते हैं:-
LPG सिलेंडर हुआ महंगा — कमर्शियल गैस के दाम बढ़े
त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (19 किलो) महंगा हो गया है। दिल्ली में अब इसकी कीमत ₹1595 हो गई है (पहले ₹1580 थी)। कोलकाता में ₹1700, मुंबई में ₹1547 और चेन्नई में ₹1754 का हो गया है। हालांकि घरेलू LPG सिलेंडर (14 किलो) की कीमत जैसी थी वैसी ही है, यानी इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसका असर होटलों, रेस्टोरेंट्स और दुकानों पर पड़ेगा, जो कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं।
हवाई सफर हो सकता है महंगा — ATF की कीमतें बढ़ीं
हवाई जहाज के ईंधन (ATF - एयर टर्बाइन फ्यूल) की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है।
- दिल्ली: ₹90,713 से बढ़कर ₹93,766 प्रति किलोलीटर
- मुंबई: ₹84,832 से बढ़कर ₹87,714 प्रति किलोलीटर
- चेन्नई: ₹94,151 से बढ़कर ₹97,302 प्रति किलोलीटर
- कोलकाता: ₹93,886 से बढ़कर ₹96,816 प्रति किलोलीटर
एयरलाइंस की लागत बढ़ेगी, जिससे फ्लाइट टिकट महंगे हो सकते हैं, खासकर त्योहारों के दौरान।
रेल टिकट बुकिंग में नया नियम — पहले 15 मिनट सिर्फ आधार वेरिफाइड यूजर्स के लिए
अब अगर आप IRCTC से ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं, तो ध्यान दें कि रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट में सिर्फ वही लोग टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार कार्ड वेरिफिकेशन पहले से हो चुका है। ये नियम IRCTC वेबसाइट और ऐप दोनों पर लागू है। रेलवे काउंटर (PRS) से टिकट बुक करने वालों पर इसका असर नहीं होगा। इससे फर्जी बुकिंग और एजेंटों की धांधली को रोकने में मदद मिलेगी।
UPI में बड़ा बदलाव — P2P कलेक्ट रिक्वेस्ट फीचर बंद
UPI (यूपीआई) से पैसे लेने का जो फीचर था — यानी 'कलेक्ट रिक्वेस्ट भेजना', अब उसे हटा दिया गया है। यह बदलाव 1 अक्टूबर से लागू हो चुका है। अब आप किसी को रिक्वेस्ट भेजकर पैसे नहीं मांग पाएंगे। NPCI का यह कदम धोखाधड़ी रोकने और लेन-देन को सुरक्षित बनाने के लिए उठाया गया है।
अक्टूबर में बैंकों में छुट्टियों की भरमार — पहले चेक करें कैलेंडर
अक्टूबर में कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं, जिसकी वजह से इस महीने बैंकों में 21 दिन छुट्टियां हो सकती हैं। छुट्टियों में शामिल हैं: दुर्गा पूजा, गांधी जयंती, दशहरा, दिवाली, भाई दूज, छठ पूजा आदि। हर राज्य में छुट्टियों की संख्या और तारीखें अलग-अलग हो सकती हैं। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। वहीं कोई भी बैंक से जुड़ा जरूरी काम करने से पहले Bank Holiday List जरूर चेक कर लें, वरना बैंक बंद मिल सकता है।