नाबालिग को भगाने के आरोपी युवक की मिली लाश, घटनास्थल से मिला सुसाइड नोट, पिता ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 07:41 PM (IST)
भदोही: जिले के एक तालाब से नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि ज्ञानपुर थाने में तैनात होमगार्ड संजय यादव के बेटे सूर्यभान यादव का शव रविवार सुबह ज्ञानपुर कोतवाली अंतर्गत चकवा महावीर के पास एक तालाब से गोताखोरों की मदद से निकाला गया।
शनिवार देर रात तालाब के पास उसकी पतलून, बेल्ट, आधार कार्ड और पांच पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला। अधिकारी ने बताया कि एक महिला ने बीती 27 अक्टूबर को उसकी बेटी का अपहरण करने के आरोप में सूर्यभान यादव के खिलाफ एक नवंबर को मामला दर्ज कराया था। लड़की और आरोपी को 19 नवंबर को बरामद कर लिया गया था। नाबालिग की मेडिकल जांच और प्रक्रियात्मक औपचारिकताओं के बाद उसे ‘वन स्टॉप सेंटर' में रखा गया।
एसपी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया था और वह कथित तौर पर हवालात से चला गया था। हालांकि इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं कि वह हवालात से खुद भागा था या पुलिस ने उसे छोड़ा था। यादव के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उन्होंने खुद अपने बेटे और लड़की को अधिकारियों को सौंप दिया था।
उन्होंने आरोप लगाया, "अगर वह 19 नवंबर से हवालात में था, तो उसका शव तालाब में कैसे पहुंचा? पुलिस ज़िम्मेदार है।" एसपी ने कहा कि घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में लड़की के परिवार पर सूर्यभान यादव को फंसाने का आरोप लगाया गया है और दावा किया गया है कि नाबालिग ने धमकी दी थी कि अगर उसने उसके साथ रहने से इनकार किया तो वह आत्महत्या कर लेगी।
मांगलिक ने कहा, "ऐसा लगता है कि वह परेशान था और उसने अपनी जान दे दी, लेकिन सही कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।" उन्होंने कहा कि अगर किसी अधिकारी की लापरवाही पाई गई तो पुलिस कार्रवाई करेगी। जांच अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल को सौंप दी गई है।

