हत्या को हार्ट अटैक बताकर दबाया गया मामला! राजस्थान पुलिस चार साल में भी नहीं सुलझा पाई गुत्थी, न्याय के लिए दर -दर भटक रही विधवा

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 05:35 PM (IST)

आजमगढ (शुभम सिंह ): उत्तर प्रदेश का जनपद आजमगढ़ जहां एक साधारण-सी महिला लेकिन हिम्मत ऐसी कि चार साल से एक पहाड़ से लड़ रही है। एक तरफ कंपनी का रसूख, दूसरी तरफ पुलिस की चुप्पी, और बीच में एक विधवा का सवाल कि मेरे पति की मौत हार्ट अटैक से हुई या किसी ने उन्हें मार डाला।

दरअसल, हम बात करे रहे हैं आजमगढ़ जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव की रीना यादव की,,,जिसके पति राकेश यादव राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी थाना क्षेत्र में स्थित एक बड़ी कंपनी जैगुवार में ऑपरेटर थे,,,तीन-चार साल तक नौकरी चलने के बाद अचानक एक दिन परिवार को कॉल आया कि राकेश को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। परिजनों का कंपनी ने एक प्राइवेट अस्पताल की रिपोर्ट भी फिल्मी स्टाइल में थमा दी और मामला वहीं खत्म करने की कोशिश की, लेकिन राकेश यादव की पत्नी रीना को यकीन नहीं हुआ क्योंकि पति की मौत के हालात, कंपनी की जल्दी बाज़ी और रिपोर्ट का टोन सब कुछ संदिग्ध था।

मृतक की पत्नी रीना ने अपने परिवार के साथ शव को आजमगढ़ लाया, और सरकारी अस्पताल में दूसरा पोस्टमार्टम कराया जो रिपोर्ट आई… वो किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ लिखा था कि सीने की हड्डी टूटने से मौत हुई है,,,जिससे ये स्पष्ट रूप से साफ होने लगा की ये हत्या का मामला है।

बता दें कि रिपोर्ट आने के बाद सोचा गया कि अब सच सामने आएगा लेकिन चार साल बीत गए राजस्थान पुलिस ने ना हत्यारों को पकड़ा ना ही केस की गुत्थी सुलझाई। तभी शुरू हुआ एक महिला का दर्दनाक सफर, राजस्थान से यूपी, थाने से कोर्ट और अफसरों के चक्कर पर चक्कर,,, कभी अपनी 4 साल की बच्ची को गोद में लेकर, कभी फाइलों का ढेर लेकर, रीना आज भी बस एक ही सवाल पूछ रही है मेरे पति की हत्या किसने की।

रीना का आरोप है कि कंपनी बड़ी है, पैसा बड़ा है, और कंपनी के दबाव में ही हत्या को हार्ट अटैक बताकर दबा दिया गया। बहरहाल, चार साल से एक महिला अपने पति के लिए न्याय मांग रही है। लेकिन फाइलें कहीं धूल खा रही हैं…और जांच का पहिया वहीं का वहीं रुका है। तो क्या वास्तव में एक बड़ी कंपनी का प्रभाव कानून पर भारी पड़ रहा है? या फिर…किसी की लापरवाही ने एक हत्या को अंधेरे में धकेल दिया है। फिलहाल ये सावल सबके मान में बना हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static