आदमखोर भेड़िये ने मचाया आतंक, 4 मासूम सहित बुजुर्गों की ली थी जान — सुबह-सुबह बहराइच वन विभाग ने मार गिराया
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 11:17 AM (IST)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के मंझारा तौकली क्षेत्र में करीब सवा महीने तक आतंक फैलाने वाले आदमखोर भेड़िये को वन विभाग की टीम ने मार गिराया है। इस भेड़िये ने 4 मासूम बच्चों सहित बुजुर्ग दंपत्ति की जान ले ली थी, जबकि करीब ढाई दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस वजह से इलाके में लोगों में भारी डर और दहशत का माहौल बना हुआ था।
आदमखोर भेड़िये ने गांव में दहशत मचाई
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भेड़िया मंझारा तौकली के भिरगू पुरवा गांव के आसपास कई बार लोगों पर हमला करता था। इसके कारण ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकलने से डरने लगे थे। वन विभाग की टीम ने कई बार उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हमेशा बच निकलता था।
वन विभाग की टीम ने भेड़िये को मार गिराया
बताया जा रहा है कि आज सुबह (16 अक्टूबर) लगभग 4 बजे वन विभाग की टीम, जिसे पूर्व डीएफओ अजीत सिंह ने नेतृत्व दिया था, ने भेड़िये को मार गिराया। शुरुआत में टीम ने उसे जिंदा पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सकी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भेड़िये को गोली मारकर खत्म करना पड़ा। भेड़िये के शव का पोस्टमार्टम बहराइच वन विभाग मुख्यालय में किया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है।
वन विभाग ने ग्रामीणों को दी सतर्क रहने की सलाह
वन विभाग ने चेतावनी दी है कि भेड़िये के मारे जाने से इलाके में भय कम होगा, लेकिन ग्रामीणों को जंगल और आस-पास के इलाकों में अभी भी सावधान रहने की जरूरत है। भेड़िये के हमलों ने कई परिवारों की जिंदगी तबाह कर दी थी, इसलिए सभी से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना वन विभाग को तुरंत दें।