बस्ती में दर्दनाक हादसा: पिकप का टायर बदलते समय पीछे से काल बनकर आया कन्टेनर, ले गया दो जिंदगी
punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2022 - 01:36 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में गोरखपुर-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पिकप का पन्चर टायर बदलते समय अनियंत्रित कन्टेनर की टक्कर से दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गयी है।
पुलिस ने यहां शनिवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गोरखपुर-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाल्हीपुर के समीप पन्चर टायर बदलते समय रविन्द्र निवासी ग्राम बांसी थाना गोला कोतवाली जनपद लखीमपुर खीरी और अफ्जल बैर निवासी ग्राम जादमपुर गौरैया शरीफ, थाना कोतवाली पूरनपुर, जनपद पीलीभीत को अनियंत्रित कन्टेनर ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी।
पुलिस ने शव को कब्जे लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है, क्षत्रिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे सर्विस लेन पर खड़ी कराया गया है। इस घटना से राजमार्ग पर कुछ समय के लिए बाधित हुए यातायात को बहाल करा दिया गया है और स्थिति सामान्य है।