UP पुलिस का ‘थर्ड डिग्री’ टॉर्चर: ऑटो चालक को लात-घूसों से पीटा, सीने पर भी रखा पैर

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 11:28 AM (IST)

लखनऊः यूं तो यूपी पुलिस हमेशा लोगों की मदद के लिए हर वक्त तैयार रहने का दावा करती है, लेकिन इलाके में हुई घटना ने पुलिस के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी है। मामला राजधानी लखनऊ का है, जहां एक सिपाही बीच सड़क पर ऑटो चालक की पिटाई करता दिखाई दे रहा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने से विभाग में हड़कंप मच गया है।

वीडियो 22 अगस्त, जानकीपुरम इलाके के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे का है। यहां ऑटो की टक्कर से किसी को चोट लग गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों ने चालक की लात-घूसों से जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं एक सिपाही ने उसके सीने पर पैर तक रख दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों की पहचान हो गई है। 

बता दें कि, सिपाही की पहचान आनंद प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जिसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी सिपाही मंडियाव थाने की पीआरवी नंबर 495 में तैनात था। फिलहाल पुलिस के अधिकारी पूछताछ में जुटे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static