Twitter पर ट्रेंड कर रहा #YogiHataoUpBachao, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर निशाने पर योगी सरकार

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 04:42 PM (IST)

लखनऊः वैसे तो उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ व राज्य के तमाम मंत्री स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त होने के बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन हकीकत इससे इतर नजर आती है। लगातार प्रदेश में ऑक्सीजन और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के तमाम मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर इन सब मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। इस बीच ट्वीटर पर #योगीजीकायूपी_मॉडल की जगह अब #YogiHataoUpBachao ट्रेंड हो रहा है।

वैसे तो योगी तमाम तरह की घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई ट्विटर पर ट्रेंड करती नज़र आ रही है। योगी की घोषणाओं को अधिकारी ही पलीता लगा रहे हैं, ऐसे में लोग ट्वीटर पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। वहीं बलिया व गाजीपुर में 24 घंटे में 206 शव गंगा से निकाले गए। सभी शवों को अधिकारियों की मौजूदगी में गंगा किनारे ही गड्ढा कर दफनाया गया। इनमें सबसे अधिक शव गाजीपुर में निकाले गए। यहां गंगा से 73 शव निकाले गए। बलिया में 62 शवों को निकालकर दफनाया गया है। एक साथ इतनी लाशें देखकर लोगों का दहशत में आना लाजमी है, परेशान ग्रामीणों का कहना है कि दर्जनों लाशें तो आगे के जिलों में बह गई हैं।

 

इसी मामले को लेकर ज्यादातर लोग ट्वीट कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक ने भी इसपर ट्वीट किया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static