बहादुरी में गंवाई जान: चेन लुटेरों को पकड़ने निकले युवक की पिकअप से टकराकर मौत; बदमाशों द्वारा स्कूटी में लात मारने से बिगड़ा संतुलन

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 10:17 PM (IST)

Lucknow News, (सत्या सिंह): राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह एक साहसी नागरिक की जान उस वक्त चली गई, जब वह चेन लुटेरों का पीछा कर रहा था। जानकीपुरम निवासी 42 वर्षीय अतुल कुमार जैन ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे वह एक पिकअप वाहन के नीचे आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
PunjabKesari
चेन लूट के बाद बहादुरी से किया पीछा
बता दें कि घटना सुबह 6 बजे के करीब कुर्सी रोड स्थित चार नंबर चौराहे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो बाइक सवार लुटेरों ने अतुल जैन के गले से करीब तीन तोले की चेन लूटी और फरार हो गए। अतुल ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी स्कूटी से उनका पीछा शुरू किया। करीब 800 मीटर पीछा करने के बाद जैसे ही अतुल लुटेरों के पास पहुंचे, बदमाशों ने उनकी स्कूटी को साइड से टक्कर मार दी, जिससे अतुल का संतुलन बिगड़ गया और वह पास से गुजर रही डीसीएम (पिकअप) गाड़ी से टकराकर नीचे गिर पड़े। स्कूटी करीब 150 मीटर तक घिसटती चली गई।
PunjabKesari
बिना हेलमेट के होने से नहीं बच सकी जान
गंभीर हालत में घायल अतुल को डाला चालक राजकुमार ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल अतुल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अतुल हेलमेट पहने होते, तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी।

लूट की पुष्टि के सुराग तलाश रही पुलिस
हालांकि, पुलिस इस मामले को सड़क हादसा मान रही है। इंस्पेक्टर प्रभातेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक जांच में दुर्घटना से मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन सोशल मीडिया और परिजनों की बातों के आधार पर मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

परिजन बोले— लूट के कारण गई जान
मृतक के चाचा आलोक जैन ने बताया कि अतुल रोज सुबह अपने एक परिचित को जिम छोड़ने जाते थे। शनिवार को भी वह जिम से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। परिजनों का कहना है कि अतुल की मौत महज हादसा नहीं, बल्कि लूट के कारण हुई हत्या है। अंतिम संस्कार के बाद लूट की तहरीर दी जाएगी।

तीन टीमें गठित, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static