औरैया: कोविड फैसिलिटी देखने के लिए छह अधिकारी तैनात ,25 मई तक करेंगे व्यवस्था की देखरेख

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 02:11 PM (IST)

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिला अस्पताल की कोविड फैसिलिटी की देखरेख के लिए छह जिला स्तरीय अधिकारियों की 15 दिन के लिए तैनाती की गई है। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने रविवार को बताया कि सौ शैय्या चिकित्सालय में मरीजों को भर्ती कराये जाने, बेड की व्यवस्था देखे जाने, ऑक्सीजन की निरंतरता/उपलब्धता बनाये रखने एवं जिला चिकित्सालय चिचोली में एल-टू फैसिलिटी में महाकालेश्वर देवकली व माँ मंगला काली देवस्थान एवं गौवंश संरक्षण ट्रस्ट तथा जिला आपदा प्रबन्धन के अन्तर्गत चलाये जा रहे नि:शुल्क सेवा शिविर की व्यवस्था देखे जाना सुनिश्चित है।  मृत्यु की दशा में शव वाहन उपलब्ध कराये जाने और सैनिटाइजेशन व सफाई का कार्य कर्मचारियों से कराये जाने के लिये दस से 25 मई तक तीन पारियों में 08-08 घण्टे के लिये दो-दो अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

जिनमें जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार अवस्थी व जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्रा की प्रात: 06 बजे से अपराह्न 02 तक, जिला विद्यालय निरीक्षक एम0पी0 सिंह व जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा की अपराह्न 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं जिला सैनिक कल्याण संजीव वार्ष्णेय व अधिकारी उपायुक्त मनरेगा विजय प्रकाश वर्मा की रात्रि 10 बजे से प्रात: 06 बजे तक ड्यूटी करेंगे। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों में अगर ऑक्सीजन लेवल डाउन होता है तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है, वह एक हेल्प लाइन नम्बर 7302517651 डायल करें, उनको ऑक्सीजन की समस्या का समाधान मिल जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static