महराजगंज में युवक का अधजला शव बरामद, मोबाइल की आवाज ने खोला सनसनीखेज राज — फॉरेंसिक जांच जारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 02:22 PM (IST)

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश में महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के पटखौली गांव के पास मंगलवार देर रात एक युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना स्थल के नजदीक पुलिस को युवक का मोबाइल फोन और कुछ दूरी पर एक लावारिस मोटरसाइकिल भी मिली है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

सोमनाथ मोदनवाल के रूप में हुई शव की पहचान
पुलिस के अनुसार, शव के पास पड़ा मोबाइल फोन लगातार बज रहा था। जब पुलिस मौके पर पहुंची और फोन रिसीव किया तो पता चला कि मृतक युवक का नाम सोमनाथ मोदनवाल है, जो कुशीनगर जिले के खड्डा इलाके का रहने वाला था।

मोटरसाइकिल मिलने से शुरू हुई जांच
सबसे पहले पुलिस को शव से कुछ दूर एक बिना मालिक की मोटरसाइकिल मिली। आसपास के लोग जब इस मोटरसाइकिल के मालिक को ढूंढने लगे तो वे बगीचे की तरफ गए, जहां उन्होंने अधजला शव पड़ा देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
सूचना पाते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक समेत टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मामले की जांच में तेजी लाई है।

पहली नजर में आत्महत्या का लग रहा है मामला
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि फिलहाल मामले को आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

फॉरेंसिक टीम और मोबाइल सीडीआर जांच में लगी
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही युवक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) भी खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना के पीछे क्या वजह थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static