'रेप करने वाले से ही करूंगी शादी...' जिद पर अड़ी लड़की तो मां ने जमकर पीटा, बीच चौराहे पर की थप्पड़-घूंसों की बौछार
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 12:53 PM (IST)
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक मां बीच चौराहे पर अपनी बेटी को सरेआम पीटने लगी। मां ने बेटी को थप्पड़ और घूंसों से जमकर पीटा। ये देखकर आसपास के लोग जमा हो गए। कुछ ही देर में भीड़ लग गई। किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मां बेची को पकड़ा और थाने ले गई।
अब जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, बुढ़ाना थाना क्षेत्र निवासी लड़की के साथ रेप हुआ था। 21 नवंबर को कोर्ट में तारीख थी तो वह अपनी मां के साथ आई थी। इस दौरान अदालत में आरोपी उस लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखता है। लड़की शादी का प्रस्ताव सुनकर मान जाती है। लेकिन, मां ने इस बात पर आपत्ति जताई। मां का कहना था कि उसकी बेटी अभी नाबालिग है और लड़का भी सहीं नहीं है। उसने बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। बेटी शादी के लिए तैयार थी, इस बात को लेकर दोनों मां और बेटी में बहस हो जाती है।
मां ने बेटी को थप्पड़ और घूंसे मारे
मामले को लेकर दोनों मां-बेटी में जमकर बहस होती है। इस दौरान लड़की कोर्ट से भागने की कोशिश करती है। मां भी उसके पीछे ही भाग जाती है और मां ने उसे दौड़ाकर प्रकाश चौक पर पकड़ लिया। इसके बाद मां ने उसे जमकर पीटना शुरू कर दिया। मां ने थप्पड़ और घूंसे बरसाना शुरू कर दिया। वह बेटी का बाल पकड़कर उसे घसीटने का प्रयास करने लगी। इसी दौरान बेटी अपने पैर पर ईंट मारकर खुद को घायल कर लेती है। दोनों के बीच हुए इस झगड़े को देखने आसपास के लोग जुट जाते है। पुलिस दोनों को थाने लेकर जाती है और समझाने का प्रयास करती है। बाद में इस बात पर सहमति बनती है कि लड़की जब बालिग होगी तो उसकी मर्जी के मुताबिक उसकी शादी कर दी जाएगी।

