बरेली में 48 घंटे तक इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद, सोशल मीडिया पर अफवाहों की आशंका के चलते प्रशासन सख्त
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 05:21 PM (IST)

Bareilly News, (जावेद खान): 2 अक्टूबर 2025 जिले में सांप्रदायिक तनाव की आशंका और अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गृह विभाग के गोपनीय अनुभाग-3 द्वारा जारी आदेश के अनुसार 2 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से लेकर 4 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक जिले में सभी मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और SMS सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं।
सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर जताई चिंता
गृह विभाग के सचिव गौरव दयाल द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, व्हाट्सऐप, यूट्यूब आदि का दुरुपयोग कर शांति भंग करने वाली अफवाहें और भड़काऊ संदेश फैलाए जा सकते हैं। इसे देखते हुए एहतियाती कदम के तौर पर यह निर्णय लिया गया है।
शांति व्यवस्था बनाए रखने की प्राथमिकता
प्रशासन का कहना है कि बरेली में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। अफवाहों के ज़रिये फैलने वाले संभावित सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए डिजिटल माध्यमों को कुछ समय के लिए नियंत्रित करना जरूरी था।
SMS सेवाएं भी रहेंगी बंद
यह प्रतिबंध सिर्फ इंटरनेट तक सीमित नहीं है, बल्कि टेक्स्ट मैसेजिंग (SMS) सेवाओं पर भी लागू रहेगा। सभी प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटरों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।