हाथरस में रफ्तार का कहर: मंदिर से लौटते शिक्षामित्र और बेटा को डंपर ने रौंदा, दोनों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 03:43 PM (IST)

हाथरस (सूरज मौर्या): उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में रविवार सुबह इगलास रोड पर तेज रफ्तार मौत का कारण बन गई। मंदिर में पूजा करने के बाद घर लौट रहे मां-बेटे को एक तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

महिला और बेटे की मौत 
जानकारी के अनुसार, हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रताप निवासी 40 वर्षीय लता, जो शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत थीं, अपने 14 वर्षीय बेटे उदय के साथ नगला हेमा स्थित मंदिर में पूजा करने गई थीं। दोनों पैदल ही वापस घर लौट रहे थे, तभी इगलास की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां-बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मां बेटे की मौत से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद मृतक महिला के परिवार में कोहराम मच गया है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इगलास रोड पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं और प्रशासन को इस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static