पुल तोड़कर 25 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, गरीब रथ एक्सप्रेस चपेट में...! खतरे में हजारों जानें ? हलक में अटकीं यात्रियों की सांसें, चारों ओर फैली दहशत

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 01:12 PM (IST)

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात एक बड़ा हादसा टल गया। बुढ़वल रेलवे ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया और रेलिंग तोड़ते हुए करीब 25 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। हादसे के समय जिस ट्रैक पर ट्रक गिरा, वहां से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी, वरना भारी जनहानि की आशंका थी।

गरीब रथ एक्सप्रेस चपेट में आने से बची
ट्रक के गिरने के ठीक बगल वाली लाइन पर अमृतसर–बिहार गरीब रथ एक्सप्रेस खड़ी थी। ब्रिज का कुछ मलबा ट्रेन पर जरूर गिरा, लेकिन किसी कोच को बड़ा नुकसान नहीं हुआ। ट्रेन के यात्रियों में दहशत फैल गई, हालांकि स्थिति जल्द नियंत्रित कर ली गई। 

ट्रक में फंसा ड्राइवर, पुलिस-रेलवे ने चलाया रेस्क्यू
दुर्घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर केबिन में ही बुरी तरह फंस गया। पुलिस, आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और ड्राइवर को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। बाराबंकी के एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया, “ट्रेन पूरी तरह सुरक्षित है। रेलवे ने तुरंत वैकल्पिक ट्रैक और इंजन की व्यवस्था कर संचालन बहाल करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।”

प्लाई बोर्ड से लदा था डंपर, क्रेन से हटाया गया
डंपर में प्लाई बोर्ड लदे थे और अचानक नियंत्रण खोने पर वह पुल से नीचे जा गिरा। हादसे के बाद क्रेन की मदद से ट्रक को ट्रैक से हटाने का कार्य देर रात तक जारी रहा। स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, जिन्हें पुलिस ने हटाया। 

कई ट्रेनें प्रभावित, स्टेशन पर यात्रियों की भीड़
दुर्घटना के बाद इस रूट पर रेल संचालन करीब एक घंटे बाधित रहा। गोंडा स्टेशन पर सप्तक्रांति सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनें रोकी गईं। ART (एक्सीडेंट रिलीफ टीम) को गोंडा से भेजा गया और कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। बाराबंकी–फतेहपुर मार्ग पर भी कुछ समय तक जाम लगा रहा। प्रत्यक्षदर्शी यात्री ने बताया, “तेज धमाका हुआ, ट्रेन अचानक रुक गई।” 

वहीं गरीब रथ एक्सप्रेस के यात्री प्रकाश मिश्रा ने फोन पर बताया, “ट्रेन बुढ़वल स्टेशन छोड़कर गोंडा की ओर बढ़ ही रही थी कि तेज धमाका हुआ। झटका लगा और ट्रेन एकदम रुक गई। कोचों में अफरा-तफरी मच गई। अंधेरा ज्यादा था, इसलिए बाहर साफ नहीं दिखा। बाद में लोगों ने बताया कि एक ट्रक पुल तोड़कर ट्रैक पर गिरा है। हमारी ट्रेन करीब 1:30 बजे वहां से रवाना हुई।”

यह भी पढ़ें : UP में फिर लव जिहाद का घिनौना खेल! इंस्टा पर प्यार, फिर मंदिर में शादी... राज खुला तो घर में ही किया गैंगरेप; 'दानिश' ने विधवा की जिंदगी की तबाह 

बागपत (विवेक कौशिक) : उत्तर प्रदेश के बागपत में लव जिहाद के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी बागपत में एक महिला के धर्म परिवर्तन और यौन शोषण का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक नया मामला सामने आ गया है। डीएम ऑफिस पर  इंसाफ की गुहार लगाने पहुंची पीड़िता ने अपना दर्द बयान करते हुए बताया कि वह रमाला थाना क्षेत्र  के एक गांव की रहने वाली है। जिसके पति की दो वर्ष पूर्व मौत हो गयी थी ... पढ़ें पूरी खबर..... 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static