कोहली के अर्धशतक का क्या है नाना पाटेकर से कनेक्शन, 'एक्स' पर क्यों ट्रेन्ड कर रहा #NanaPatekar, वायरल मीम्स का जानें कारण

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 07:13 PM (IST)

लखनऊ : भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही थी। भारतीय टीम की मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। रोहित दो गेंदों पर सिर्फ 1 रन बना पाए। फिर एंट्री हुई शुभमन गिल और विराट कोहली की। शुभमन गिल और विराट कोहली की जोड़ी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला। विराट कोहली ने 50 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, कोहली अर्धशतक जड़ने के कुछ देर बाद ही बैक टू पवेलियन हो गए। 

'एक्स' पर क्यों ट्रेन्ड कर रहा #NanaPatekar 
अब विराट कोहली के अर्धशतक को नाना पाटेकर के खाने से जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर #NanaPatekar ट्रेन्ड भी कर रहा है। यूजर्स लगातार इसे लेकर मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। इसके पीछे का कारण क्या है हम आपको बताते हैं। सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसी कड़ियां जोड़ी जाती हैं, जिसे समझ पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। दरअसल, हाल ही में नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि विराट कोहली उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं। उन्हें कोहली इतने ज्यादा पसंद हैं कि अगर वह आउट हो जाते हैं तो उनकी भूख ही मर जाती है। नाना पाटेकर खाना तक छोड़ देते हैं। इसके बाद से कोहली के रन बनाने या न बनाने पर सोशल मीडिया पर नाना पाटेकर का जिक्र होने लगता है। 

विराट कोहली का प्रदर्शन जब अच्छा नहीं होता है, तो लोग मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि बेचारे नाना पाटेकर आज भूखे सो गए होंगे। वहीं, जब कोहली रन बनाते हैं, तो लोग खुशी जताते हैं कि आज नाना पाटेकर ने पेट भरकर खाना खाया होगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static